नई दिल्ली। दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि युवी बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि वह मेंटर के रूप में जुड़ना चाहते हैं। युवराज ने शनिवार को कोलकाता में एक प्रोग्राम में भविष्य में भारतीय टीम में मेंटर के तौर पर काम करने की इच्छा जाहिर की। टीम इंडिया पिछले कुछ समय से आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीतने में असफल रही है। युवी का कहना है कि भविष्य में टीम इंडिया को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। युवराज ने यहां अपना भी एक उदाहरण दिया कि 2017 में जब वह फाइनल में टीम का हिस्सा थे तब टीम इंडिया हार गई थी।
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था। तब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था। उस समय टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खिताब जीता था। विश्व कप की बात करें तो भारत ने अपना आखिरी विश्व कप 2011 में जीता था। उस समय भी टीम इंडिया माही की अगुआई में विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
‘युवराज सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन के दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने काफी फाइनल खेले लेकिन एक भी नहीं जीता। 2017 में मैं एक फाइनल का हिस्सा रहा जिसमें हम पाकिस्तान से हार गए थे। आगामी वर्षों में हमें निश्चित रूप से इस पर काम करना होगा। बतौर देश और भारतीय टीम के तौर पर दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुझे लगता है कि कुछ चीज की कमी है, जब कोई बड़ा मैच होता है तो हम शारीरिक रूप से तैयार होते हैं लेकिन मानसिक रूप से हमें मजबूत होने की जरूरत है।’
42 वर्षीय युवराज ने कहा, ‘मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना, उन्हें सिखाना कि दबाव कैसे झेलते हुए अपना खेल दिखाएं। यह चुनौती रही है। हमारे पास मैच होते हैं और खिलाड़ी जो दबाव में बल्लेबाजी कर सकें लेकिन पूरी टीम को ऐसा करना चाहिए, एक या दो खिलाड़ियों को नहीं। मैं मेंटर बनना पसंद करूंगा। आगामी वर्षों में जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे, मैं क्रिकेट को वापस देना चाहूंगा और युवाओं को बेहतर होने में मदद करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हम बड़े टूर्नामेंट में काफी मानसिक चुनौतियों का सामना करते हैं। मेरा मानना है कि मानसिक पहलू में मैं भविष्य में इन खिलाड़ियों के साथ काम कर सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं इसमें योगदान दे सकता हूं, विशेषकर मध्यक्रम में।’
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 2021 और 2023 में लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप फाइनल हारे। इसके आलावा टीम इंडिया 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। 2007 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद 2014 में फाइनल हार गया था जबकि 2016 और 2022 में टीम आखिरी फोर स्टेज से बाहर हो गई थी।
No Comments: