जाम से मिलेगी मुक्ति: दिल्ली में बाइपास व टनल से सुधरेगा ट्रैफिक, 27 हजार करोड़ की 6 सड़क परियोजनाएं जल्द शुरू
केंद्र और दिल्ली सरकार मिलकर 27 हजार करोड़ रुपये की लागत से 128 किमी की छह सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू करेंगी, जिनका उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर में सुगम कनेक्टिविटी और बाहरी ट्रैफिक को डायवर्ट करना है। एनएचएआई द्वारा कार्यान्वित इन परियोजनाओं से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।
राजधानी को भीषण जाम से निजात दिलाने के लिए जल्द ही केंद्र व दिल्ली सरकार मिलकर 27 हजार करोड़ रुपये की लागत से छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू करेंगी। इनका मकसद दिल्ली-एनसीआर के बीच सुगम कनेक्टिविटी तैयार करना और शहर के भीतर आने वाले बाहरी ट्रैफिक को डायवर्ट कर लोगों की राह को आसान बनाना है।
इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) करेगा, जबकि दिल्ली सरकार भूमि अधिग्रहण, पर्यावरणीय मंजूरी, ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य प्रशासनिक मामलों में सहयोग देगी। परियोजनाएं कुल 128 किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेंगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की निगरानी में परियोजनाओं पर काम होगा। केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया दिल्ली सरकार को निर्माण के दौरान ट्रैफिक और स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए जनसंचार अभियान भी चलाना होगा।
No Comments: