header advertisement

Delhi Encounter: गलाघोंटू गैंग का बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; अवैध हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ‘गलाघोंटू गैंग’ के एक कुख्यात सदस्य को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जो मुठभेड़ में घायल हो गया है और उसके पैर में गोली लगी है। मौके से पुलिस ने एक .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

डोमिनोज डिलीवरी बॉय को बनाया निशाना
हिमांशु पर आरोप है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर बीते 22 अक्तूबर को पुल प्रहलादपुर इलाके में एक डोमिनोज के डिलीवरी बॉय को निशाना बनाया था। इन्होंने स्कूटी पर जा रहे डिलीवरी बॉय का गला चोक कर उससे लूटपाट की थी।
एनकाउंटर के बाद दबोचा गया मुख्य आरोपी
इस घटना का संज्ञान खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लिया था, जिसके बाद पुल प्रहलादपुर थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब इस मामले में मुख्य आरोपी हिमांशु को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया।
रोहिणी में पड़ोसी की गला घोंटकर हत्या
एक अन्य खबर में, दिल्ली के रोहिणी में शनिवार सुबह 36 वर्षीय एक ऑटो चालक की उसके पड़ोसी ने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करने के कारण कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब सावदा निवासी दुलार हलदर और उसके पड़ोसी अजय (32) के बीच हाथापाई हो गई।

पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल के फरक्का निवासी हलदर ने कथित तौर पर अजय की पत्नी के साथ गाली-गलौज की, जिससे विवाद शुरू हो गया और अंततः हाथापाई में तब्दील हो गया। हाथापाई के दौरान अजय ने कथित तौर पर हलदर का गला घोंट दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। हलदर को रामा विहार स्थित सिग्नस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics