दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना इलाके के खरक गांव में बुधवार शाम दिल दहला देने वाला तिहरा हत्याकांड हुआ। हत्यारोपी सिद्धार्थ (उम्र 22-23 वर्ष) ने अपने पिता प्रेम सिंह (48), मां रजनी (45) और भाई बेटा ऋतिक (24) की बेरहमी से हत्या कर दी। लहूलुहान हालत में मिले तीनों शवों के गले पर धारदार चाकू से गला रेतने के निशान थे और चेहरा ईंट से कुचला गया था। पुलिस को दूसरी मंजिल और ग्राउंड फ्लोर से एक-एक चाकू मिला है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक अवसाद में था और उसका एम्स से इलाज चल रहा था। वह अभी फरार है, उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
No Comments: