header advertisement

दिल्ली में दम घोंटू हवा: आनंद विहार में AQI 409, राजधानी के ज्यादातर इलाकों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

दिल्लीवासियों को इन दिनों भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इलाके में धुंध की मोटी परत छाई हुई है और दृश्यता बेहद कम हो गई है।

लोधी रोड पर भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है, जहां एक्यूआई 325 रिकॉर्ड किया गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए यहां ट्रक-माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर तैनात किए गए हैं।

एम्स के आसपास भी हालत खराब है। यहां ड्रोन विजुअल्स में चारों ओर धुंध की मोटी परत नजर आ रही है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, इस इलाके में एक्यूआई 276 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है।

इंडिया गेट के पास भी हवा की स्थिति चिंताजनक है। यहां एक्यूआई 319 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब ’ श्रेणी में है।

वहीं, आईटीओ क्षेत्र में एक्यूआई 359 तक पहुंच गया है, जिससे आम लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी की शिकायतें बढ़ने लगी हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics