header advertisement

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात: ट्रैफिक ASI के साथ हाथापाई और कुचलने का प्रयास, CCTV कैमरा में दिखा कार चालक

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां फॉर्च्यूनर कार चालक ने ट्रैफिक ASI उमेद सिंह के साथ हाथापाई की और उन्हें कुचलने की कोशिश कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश शुरू की।

नजफगढ़ इलाके में फॉर्च्यूनर कार सवार ने दिल्ली यातायात विभाग में तैनात सहायक उप निरीक्षक उमेद सिंह के साथ हाथापाई की और उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की। भागने के दौरान आरोपी ने कार से उन्हें हिट कर भाग गया।

पीड़ित पुलिसकर्मी का मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने उनके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस भागे हुए कार चालक की पहचान करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, यातायात पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत उमेद सिंह की तैनाती नजफगढ़ ट्रैफिक सर्किल में है।

नजफगढ़ में दर्ज प्राथमिकी में उमेद सिंह ने बताया कि 5 सितंबर को उनकी तैनाती नजफगढ़ साई मंदिर के अर्बन एक्सटेंशन रोड के नीचे थी। उनके साथ हवलदार मंजीत और सिपाही वजीर थे। तीनों अलग अलग जगह पर ट्रैफिक का डाइवर्जन करवा रहे थे। आगे जाम होने से अर्बन एक्सटेंशन रोड के नीचे की गाड़ियों को साई बाबा मंदिर की ओर भेज रहे थे।

आरोप है कि शाम करीब 6.55 बजे फॉर्च्यूनर कार को चालक उनके ड्यूटी प्वाइंट पर लेकर आया और सामने लगा दी। चालक को उन्होंने साई बाबा मंदिर की ओर जाने के लिए कहा, इस पर चालक कार से नीचे उतरकर उनके पास आया और उनके गिरेबान को पकड़ लिया।

आरोपी चालक उनके साथ गाली गलौज और हाथापाई की। इसके बाद चालक कार में सवार होकर उनको कुचलने की कोशिश करता हुआ अपनी कार निकाल कर ले गया। कार की चपेट में आने से वह घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस उनको राव तुलाराम अस्पताल में लेकर गई। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने घटना की पुष्टि की है और घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने की बात कही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics