बीएसएफ के दो अधिकारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, बकाया वेतन के लिए मांगी थी दो लाख की घूस
आरोप है कि आरोपी एएओ ने शिकायतकर्ता के 18.73 लाख रुपये के वेतन और बकाया बिल भुगतान के लिए उससे कुल लंबित बिल का 15 से 20% की घूस मांगी थी।
सीबीआई ने दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो अफसरों को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोपी सहायक लेखा अधिकारी (एएओ) धर्मेंद्र कुमार वर्मा, वेतन एवं लेखा अधिकारी (पीएओ) और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। सभी दिल्ली कार्यालय में तैनात हैं।
No Comments: