ऑयल बोर्ड बताएगा किसमें कितना तेल: समोसा-पिज्जा पर CBSE का अलर्ट, छात्रों को बताएं किससे बढ़ता है मोटापा
Oil Board In School: सीबीएसई ने बच्चों में बढ़ते मोटापे को रोकने के लिए स्कूलों को ऑयल बोर्ड लगाने और स्वस्थ खान-पान, शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की सलाह दी है।
बच्चे समोसा, कचौरी, वड़ा पाव, पिज्जा, केले के चिप्स, फ्रैंच फ्राइज, बर्गर को ना कहें। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बच्चों में तेजी से बढ़ रही मोटापे की समस्या को देखते हुए कदम बढ़ाया है। उसने स्कूलों को ऑयल बोर्ड लगाने को कहा है। ताकि बच्चों के मोटापे को नियंत्रित करने के लिए जागरूक किया जा सके।
बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि कैफेटेरिया, लॉबी, बैठक कक्ष और दूसरे सार्वजनिक स्थानों में ऑयल बोर्ड डिस्पले लगाए जाएं। स्कूलों को छोटे व्यायाम अवकाश का आयोजन करने और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को कहा है।
No Comments: