Delhi: दिल्ली एयरपोर्ट के शौचालय में CISF महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, ड्यूटी पर थी तैनात
दिल्ली हवाईअड्डे पर ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ की महिला हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्यूटी के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला हेड कांस्टेबल ने शौचालय में कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल की पहचान किरण के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारी ने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले चाणक्यपुरी इलाके में आईएफएस के एक अधिकारी ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
No Comments: