header advertisement

मौत की सवारी बना ई-रिक्शा: लापरवाही ने छीनी 12वीं की छात्रा की सांसें, छोटी बहन रह गई घर में अकेली

पहाड़गंज में तेज रफ्तार ई-रिक्शा के पलटने से 12वीं की छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्राएं और एक युवक घायल हुए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राधिका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, अब आठ साल की छोटी बहन अकेली रह गई।

मध्य जिला के पहाड़गंज इलाके में ई-रिक्शा चालक की लापरवाही ने राधिका सोलंकी (16) नाम की 12वीं कक्षा की छात्रा की जान ले ली और दो अन्य छात्राओं और एक युवक को जख्मी कर दिया। तेज रफ्तार से ई-रिक्शा चला रहे चालक ने रेड लाइट जंप करने के बाद अचानक वाहन मोड़ा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन छात्राएं और एक युवक घायल हो गया। घायलों को नजदीकी लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां राधिका को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं वंशिका (11), मोहम्मद जाहिद (32) व एक अन्य छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने राधिका का शव मोर्चरी भेजा। इधर, लोगों ने आरोपी चालक दिलीप (46) को पकड़ लिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ई-रिक्शा कब्जे में ले लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन कर रही है। जाहिद ने पुलिस को बताया कि नबी करीम इलाके से तीन स्कूली छात्राओं के साथ ई-रिक्शा में सवार हुआ था। आरोपी चालक दिलीप बेहद लापरवाही से ई-रिक्शा चला रहा था। उसे टोका भी गया, लेकिन वह नहीं मना। तेज रफ्तार ई-रिक्शा अचानक मोड़ने से यह हादसा हुआ।
माता-पिता पहले ही नहीं अब बड़ी बहन भी नहीं रही
राधिका के पिता संजय सोलंकी की करीब चार साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी जबकि कुछ दिनों बाद सदमे से मां की हृदयघात से मौत हो गई। परिवार में राधिका और उसकी आठ साल की छोटी बहन चकोर ही थी। दोनों बच्चियां अपने ताऊ अशोक सोलंकी के साथ नबी करीम इलाके में रहती थीं। ताऊ ही दोनों बच्चियों को पढ़ा रहे थे। राधिका पहाड़गंज के सरकारी स्कूल में जाती थी। सोमवार को बहन की मौत के बाद से चकोर बदहवास है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics