header advertisement

10 KM का सफर 40 मिनट में: भोपुरा से सिग्नेचर ब्रिज तक हर दिन होता है ऐसा हाल, जाम ही नहीं ये हैं बड़ी वजह

दिल्ली-गाजियाबाद को जोड़ने वाली वजीराबाद रोड पर सिग्नेचर ब्रिज भले ही आकर्षक लगे, लेकिन जाम और खराब सड़कें यात्रियों को रोज परेशान कर रही हैं। राजधानी के पहले डबल-डेकर रोड-ओवर-मेट्रो संरचना की रूपरेखा तैयार है।

वजीराबाद रोड पर बना सिग्नेचर ब्रिज देखते में जितना अच्छा लगता है, उससे बुरा इस सड़क से गुजरना है। गाजियाबाद के भोपुरा से वजीराबाद रोड से आवाजाही करना जाम की वजह से बेहद चुनौतीपूर्ण है। करीब 10 किलोमीटर लंबे इस सफर को बिना बाधा के 15 मिनट में पूरा किया जा सकता है लेकिन लगते हैं 40 मिनट से ज्यादा। व्यस्त समय में यह दूरी एक घंटे से भी जयादा समय में पूरी होती है। अमर उजाला की टीम ने पूरे मार्ग का दौरा किया तो यातायात की व्यवस्था बदहाल मिली।

अतिक्रमण है सबसे बड़ी मुसीबत : वजीराबाद रोड कब सिग्नल फ्री होगी इस सवाल का जवाब पिछले कई वर्षों से नहीं मिला है। दो फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य भी चल रहा है। कई जगह भयंकर अतिक्रमण है, जिसकी वजह से वजीराबाद रोड से सिग्नेचर ब्रिज तक आवाजाही मुश्किलों भरा सफर है। यहां लगने वाले जाम से भजनपुरा मार्केट पार करने के बाद खजूरी चौक पर बने फ्लाइओवर पर पहुंचने के बाद ही राहत मिलती है।
गोकलपुरी के नजदीक भी हालात जुदा नहीं हैं। मेट्रो का काम चलने सड़क का एक हिस्सा बैरीकेट कर रखा है। बाकी सड़क टूटी पड़ी है। इससे वाहनों का निकलना मुश्किल रहता है। निर्माण कार्य के कारण रोड संकरी है। ऐसे में बोटलनेक बनती है। भजनपुरा के नजदीक सड़क पर अतिक्रमण है। फुटपाथ के साथ सड़क के हिस्से पर निर्माण सामग्री दिखी। इससे दिन भर ट्रैफिक फंसा रहता है।

चार फ्लाईओवर पहले से बने, दो अन्य का हो रहा निर्माण  : पहले से वजीराबाद रोड को सिग्नल फ्री करने के लिए खजूरी रेडलाइट, गोकलपुरी कॉलोनी के पास, लोनी रोड गोल चक्कर और अशोक नगर मीत नगर के पास रेलवे लाइन पर चार फ्लाइओवर बने हुए हैं। कई जगहों पर रेड लाइट बंद की गई है। ताकि सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा तक बाधा मुक्त सफर हो।

नंद नगरी गगन सिनेमा के पास से डिरेल होता है सुगम ट्रैफिक
अमर उजाला की टीम दोपहर 12:30 बजे भोपुरा बाॅर्डर से चली और सिग्नेचर ब्रिज तक दोपहर 01:15 बजे पहुंची। भोपुरा बॉर्डर पर सड़क टूटी दिखी और जगह-जगह पानी भरा मिला। नंद नगरी गगन सिनेमा चौक के पास टूटी सड़क पर करीब 300 मीटर तक जल जमाव दिखा। आगे अशोक नगर बस स्टॉप पर सड़क टूटी दिखी और बारिश के बावजूद भी धूल उड़ती रही।

इस मार्ग पर कुछ ट्रैफिक सिग्नल्स हैं जिन्हें पार करने में अति व्यस्त समय में काफी समय लगता है। सिग्नेचर ब्रिज से लेकर गाजियाबाद के भोपुरा सीमा तक यू-टर्न व्यवस्था के अंतर्गत सड़क मार्ग को सिग्नल व जाम मुक्त किया किया जाएगा। वर्तमान में दो फ्लाईओवर का निमार्ण कार्य अंतिम चरण में है। इनके शुरू होने से सफर सिग्नल फ्री होगा। -अतुल रणजीत कुमार, राष्ट्रीय महासचिव, गुरू हनुमान सोसाइटी ऑफ भारत

सिग्नेचर ब्रिज से भोपुरा तक जाने में रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूरे मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। -नरेंद्र तिलकराम, न्यू उस्मानपुर

वजीराबाद रोड पर दो फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ी हुई है।  -मनीष शर्मा, शांति मोहल्ला

वजीराबाद रोड से रोजाना जाम की वजह से कार्यालय पहुंचने में देर हो जाती है।-रविंद्र दीक्षित, करतार नगर

वजीराबाद रोड पर बच्चे का स्कूल है। जाम के चलते 30 मिनट जल्दी निकलना पड़ता है। विकास ब्रम्हचंद्र, न्यू उस्मानपुर

यह हैं परियोजनाएं
भजनपुरा–यमुना विहार डबल-डेकर फ्लाईओवर (1.45 किमी): राजधानी के पहले डबल-डेकर रोड-ओवर-मेट्रो संरचना की रूपरेखा तैयार है। डेक के दोनों सिरों (भजनपुरा और बृजपुरी, यमुना विहार साइड) पर पेड़ों और कुछ अन्य यूटिलिटी स्थानांतरण के कारण अनुमतियां मुख्य रोड़ा बनीं है। नंद नगरी–गगन सिनेमा फ्लाईओवर (1.5 किमी, 6-लेन): यह फ्लाईओवर नंद नगरी टी-जंक्शन और गगन सिनेमा चौराहे पर रुकावटें खत्म करेगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics