header advertisement

दलित युवक पर हमला: गुरुग्राम में नौ लड़कों ने मिलकर पीटा, मुंह पर की लघुशंका; शिवम के साथ रहने की दी सजा!

आरोपियों की पहचान जाटौला गांव निवासी अंकित, हिमांशु, पवन, योगेश व अंश, हेलीमंडी निवासी आशू, फर्रुखनगर निवासी अभय और रेवाड़ी के कंवाली गांव निवासी रचित के रूप में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। पीड़ित के मुंह पर एक लड़के द्वारा पेशाब करने की बात पर पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही है।

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फर्रुखनगर थाना के अंतर्गत जाटौला गांव में गुरुवार की देर शाम प्लॉट में बैठे दलित युवक के साथ कई युवकों ने मारपीट की। पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी युवकों द्वारा जातिसूचक शब्द बोलने और एक युवक द्वारा मुंह पर पेशाब करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

‘तू शिवम के साथ बहुत रहता है’
जाटौला गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे अपने प्लॉट में बैठा था। इसी दौरान जाटौला गांव के साहिल राजपूत, अंकित यादव व आशू स्वामी सहित चार-पांच लड़के बाइकों पर सवार होकर आए। लड़कों ने आते ही कहा कि तू शिवम के साथ बहुत रहता है। इसी दौरान साहिल ने उसकी कमर पर डंडा मार दिया और इसके बाद अन्य लड़कों ने भी उसके साथ थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट की। युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक युवक के उसके मुंह पर पेशाब कर दिया और जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

आरोपियों में एक नाबालिग
पीड़ित उन लड़कों से छूटकर अपने घर की ओर भागा तो उसका पीछा किया। घर में घुसकर भी उसके साथ मारपीट करते हुए युवक व उसके परिवार वालों को मारने की धमकी दी। जब गली में भीड़ एकत्रित होने लगी तो वे लड़के मौके से भाग गए। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने फर्रुखनगर थाने में एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग है।

पेशाब के आरोप पर जवाब देने से बच रही पुलिस
आरोपियों की पहचान जाटौला गांव निवासी अंकित, हिमांशु, पवन, योगेश व अंश, हेलीमंडी निवासी आशू, फर्रुखनगर निवासी अभय और रेवाड़ी के कंवाली गांव निवासी रचित के रूप में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। पीड़ित के मुंह पर एक लड़के द्वारा पेशाब करने की बात पर पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि यह आरोप सही या गलत हैं। वहीं, पुलिस दोनों पक्षों के युवकों के बीच किसी रंजिश या लड़ाई-झगड़े को लेकर भी जांच कर रही है।

पुलिस का बयान
दलित युवक से मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से पूछताछ के साथ ही गहनता से जांच की जा रही है ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। पीड़ित और आरोपियों की बीच रंजिश को लेकर भी छानबीन की जा रही है। – सुखबीर सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (पटौदी), गुरुग्राम। 

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics