हरियाणा के गुरुग्राम स्थित फर्रुखनगर थाना के अंतर्गत जाटौला गांव में गुरुवार की देर शाम प्लॉट में बैठे दलित युवक के साथ कई युवकों ने मारपीट की। पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में आरोपी युवकों द्वारा जातिसूचक शब्द बोलने और एक युवक द्वारा मुंह पर पेशाब करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
‘तू शिवम के साथ बहुत रहता है’
जाटौला गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे अपने प्लॉट में बैठा था। इसी दौरान जाटौला गांव के साहिल राजपूत, अंकित यादव व आशू स्वामी सहित चार-पांच लड़के बाइकों पर सवार होकर आए। लड़कों ने आते ही कहा कि तू शिवम के साथ बहुत रहता है। इसी दौरान साहिल ने उसकी कमर पर डंडा मार दिया और इसके बाद अन्य लड़कों ने भी उसके साथ थप्पड़ व मुक्कों से मारपीट की। युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक युवक के उसके मुंह पर पेशाब कर दिया और जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

No Comments: