नरेला में 11वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर ढाई वर्षीय बच्ची की मौत, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय बच्ची बालकनी के पास अपने भाई के साथ खेल रही थी। इस दौरान वह रेलिंग पर चढ़ गई और अचानक नीचे गिर गई।
नरेला इलाके के हिंद अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल स्थित बालकनी से गिरकर ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की शिनाख्त मीरा के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय बच्ची बालकनी के पास अपने भाई के साथ खेल रही थी। इस दौरान वह रेलिंग पर चढ़ गई और अचानक नीचे गिर गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों काे सौंप दिया है।
No Comments: