Acid Attack: एक तीर से कई शिकार करने के लिए रची एसिड अटैक की कहानी; छात्रा के पिता अकील ने लिखी थी पटकथा
दिल्ली एसिड अटैक की कहानी एक तीर से कई शिकार करने के लिए रची गई। छात्रा के पिता ने इसकी पटकथा लिखी। दो मामलों को प्रभावित करने के लिए जितेंद्र, ईशान और अरमान का नाम लिया। 2018 में ईशान और अरमान की मां पर अकील ने एसिड डलवाया था।
दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास डीयू की 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी झूठी निकलने के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। एसिड अटैक की पटकथा छात्रा के पिता अकील खान ने लिखी और अपनी लिखी कहानी को निर्देशित भी किया। तेजाबी हमले के जरिये वह अपने ऊपर चल रहे दोनों मुकदमों में सामने वाले पक्ष को फंसाना चाहता था।
वर्ष 2018 में प्रॉपर्टी विवाद में अकील ने अपने साले शम्सुद्दीन से शबनम नामक महिला पर तेजाब डलवा दिया था। इसका केस आज भी अकील और उसके साले पर चल रहा है। एसिड अटैक के दौरान छात्रा ने जानबूझकर उस केस में दबाव बनाने के लिए शबनम के बेटे ईशान और अरमान का नाम लिया।
जितेंद्र की पत्नी ने अकील के खिलाफ दुष्कर्म करने की शिकायत भलस्वा डेयरी थाने में दी थी। शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के लिए जितेंद्र का नाम लिया गया। एसिड अटैक वाले दिन ही भलस्वा डेयरी थाना पुलिस ने ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया।
No Comments: