Delhi: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में दिल्ली से आदिल गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट रैकेट से भी जुड़े हैं तार
टीम ने रविवार को दिल्ली के सीमापुरी से आदिल हुसैनी उर्फ सैयद आदिल हुसैन (59) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आदिल अपने भाई अख्तर के साथ अन्य देशों को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समेत कई देशों के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने रविवार को दिल्ली के सीमापुरी से आदिल हुसैनी उर्फ सैयद आदिल हुसैन (59) को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आदिल अपने भाई अख्तर के साथ अन्य देशों को संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था।
दोनों भाई फर्जी पासपोर्ट रैकेट से भी जुड़े हैं। पुलिस ने आदिल के पास से भारतीय पासपोर्ट के अलावा फर्जी पासपोर्ट की दो कॉपी बरामद की हैं। अख्तर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को पता चला कि दोनों भाई पाकिस्तान समेत कई देशों की यात्राएं कर चुके हैं। इनके विदेशी परमाणु वैज्ञानिकों से संबंध हैं।
दोनों ने क्या सूचनाएं लीक कीं, इनके क्या इरादे थे। इसका पता लगाया जा रहा है। आदिल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि झारखंड निवासी आदिल काफी समय से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। ब्यूरो
सीक्रेट सेंटर की तीन आईडी बनवाने का आरोप
दिल्ली और मुंबई पुलिस मिलकर जासूसी रैकेट की जांच कर रही हैं। मुंबई से गिरफ्तार अख्तर से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने भारत के अलग-अलग सीक्रेट सेंटर की 3 आईडी बनाई थीं। इसके बाद उसने वहां से संवेदनशील सूचनाएं जुटाईं।
No Comments: