header advertisement

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4, एक्यूआई में सुधार के बाद तत्काल फैसला; अब भी लागू हैं ये कड़े नियम

Delhi NCR Grap-4: राजधानी में प्रदूषण का स्तर कम होने के साथ ही ग्रेप का चौथा चरण हटा दिया गया है। यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने लिया है।

राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी सीएक्यूएम ने बड़ा फैसला लिया है। कमीशन ने ग्रेप के स्टेज-4 के तहत लगे सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही स्टेज-1, 2 और 3 के नियमों को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएक्यूएम की सब-कमिटी की बैठक में बुधवार को दिल्ली की हवा की स्थिति और आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि बीती रात से तेज हवाओं और अनुकूल मौसमी स्थितियों के कारण दिल्ली का एक्यूआई में काफी सुधार हुआ है। जिसके बाद आज दिल्ली का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ कैटेगरी में आता है।

हालांकि, आईएमडी/आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में हवाओं की रफ्तार कम होने से एक्यूआई में फिर बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सतर्कता बरतते हुए स्टेज-4 के कड़े नियमों को वापस ले लिया गया है, लेकिन स्टेज-1, 2 और 3 के नियम जारी रहेंगे।

क्यों बिगड़ती जा रही दिल्ली की हवा?
विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार बनी हुई गंभीर वायु गुणवत्ता का मुख्य कारण मौसम का मिजाज है। स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार, तापमान में कमी के कारण प्रदूषण के स्तर में भारी वृद्धि हुई है और पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को भी वायु गुणवत्ता जो नीचे फंसी हुई ठंडी हवा को ऊपर उठने नहीं देती है। इसी ठंडी हवा में गाड़ियों का धुआं और निर्माण की धूल जैसे प्रदूषक जमा हो जाते हैं। प्रदूषकों को ऊपर जाने का रास्ता नहीं मिलता, इसलिए वे जमीन के बहुत करीब फंसे रहते हैं। बारिश जब नहीं होती और हवा भी धीरे चलती है तो फंसा हुआ प्रदूषण बाहर नहीं निकल पाता, जिससे स्थिति कई गुना खराब हो जाती है।

क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक
यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है। ऐसी स्थिति में इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचता है। पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानलेवा है।

वायु गुणवत्ता में ग्रेप का स्तर
दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर (एक्यूआई 401-450) के बीच दर्ज किया गया, जिसके बाद पूरे एनसीआर में स्टेज तीन लागू हो गया।
स्टेज 1: खराब (एक्यूआई 201-300)
स्टेज 2: बहुत खराब (एक्यूआई 301-400)
स्टेज 3: गंभीर (एक्यूआई 401-450)
स्टेज 4: गंभीर प्लस (एक्यूआई 450 से ऊपर)
स्टेज 3 हटने के साथ ही सख्त उपायों में ढील दी गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics