header advertisement

Delhi Blast: पटरी पर लौटने लगी पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक-दरियागंज और आसपास के बाजारों में फिर होने लगी चहल-पहल

बृहस्पतिवार को चांदनी चौक, दरियागंज, अजमेरी गेट, चांदीवालान, अजमेरी गेट समेत अन्य इलाकों के बाजारों में फिर से चहल-पहल दिखाई दी। लोगों की आवाजाही बढ़ी और कारोबारियों के चेहरों पर भी कुछ राहत दिखी।

लाल किला धमाके के बाद दहशत में आई पुरानी दिल्ली अब धीरे-धीरे अपने पुराने रूप में लौटती दिख रही है। बृहस्पतिवार को चांदनी चौक, दरियागंज, अजमेरी गेट, चांदीवालान, अजमेरी गेट समेत अन्य इलाकों के बाजारों में फिर से चहल-पहल दिखाई दी। लोगों की आवाजाही बढ़ी और कारोबारियों के चेहरों पर भी कुछ राहत दिखी। सबसे खास बात तो यह रही कि लोग अपने परिवारवालों के साथ आए हुए थे। साथ ही, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सब चांदनी चौक के मशहूर जायके का लुफ्त उठाते नजर आए।

दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। दुकानदारों का कहना है कि हालात अब सामान्य होते जा रहे हैं और बिक्री में भी पहले से सुधार हुआ है। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था अभी भी कड़ी है लेकिन धीरे-धीरे पुरानी दिल्ली की गलियों में जिंदगी की रफ्तार लौटती नजर आ रही है। चांदनी चौक के मिठाई विक्रेता राजेश जैन ने बताया कि धमाके के बाद दो-तीन दिन तक सन्नाटा था।

लोग डर के मारे घरों से नहीं निकल रहे थे लेकिन अब हालात पहले से बेहतर हैं। बृहस्पतिवार को काफी भीड़ रही। बिक्री भी अच्छी हुई। वहीं, दरियागंज में कपड़ों की दुकान चलाने वाले सलीम खान ने बताया कि बीते सोमवार की घटना के बाद तो दिल बैठ गया था। पुलिस हर जगह थी और ग्राहक गायब थे लेकिन अब माहौल बदल रहा है। दुकान में पुराने ग्राहक और नए चेहरे भी दिखाई दे रहे हैं। इससे हौसला बढ़ा है।

पायवलान के इलेक्ट्रॉनिक सामान विक्रेता आकाश गुप्ता ने बताया कि पहले जितनी भीड़ नहीं है लेकिन अब लोग डरना छोड़ रहे हैं। परिवार के साथ घूमने आ रहे हैं। अगले हफ्ते तक कारोबार पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। वहीं, चांदीवलान में रेहड़ी लगाने वाले मुन्ना लाल मुस्कुराते हुए बोले कि जब बच्चे गोलगप्पे खाने आने लगें तो समझ लो कि डर खत्म हो गया है। अब तो फिर वही पुरानी दिल्ली वाली रौनक लौट आई है।

न्यू लाजपत राय मार्केट की दुकानों पर लगाई पुलिस ने सील
न्यू लाजपत राय मार्केट की तस्वीर अब भी अलग है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों और गैजेट्स के लिए मशहूर यह बाजार वीरान पड़ा है। दिल्ली पुलिस ने यहां सारी दुकानों के तालों पर सील लगाई हुई है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों और जांच पूरी होने तक मार्केट को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। चांदनी चौक में पानी बेचने वाले दुकानदार पप्पू ने बताया कि यह बाजार हमेशा ग्राहकों से भरा रहता था लेकिन अब सन्नाटा छाया है। उम्मीद है कि प्रशासन जल्द जांच पूरी कर मार्केट को दोबारा खोलने की अनुमति देगा ताकि रोजमर्रा का कारोबार सामान्य हो सके।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics