header advertisement

Delhi : पतंग पकड़ने के दौरान गहरे नाले में गिरकर बच्चे की मौत, अगले दिन मिला शव; आप ने भाजपा सरकार को घेरा

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम लकड़ी मार्केट पुलिया के पास हुआ।

वेलकम इलाके में शुक्रवार शाम पतंग पकड़ने के दौरान सात साल का बच्चा गहरे नाले में गिर गया। यह देखकर बाकी बच्चों ने शोर मचा दिया। बाद में मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। रात तक बचाव अभियान चला पर अंधेरा होने के कारण बचाव का काम रोकना पड़ा। शनिवार एक बार फिर बचाव का काम शुरू हुआ तो दोपहर को शव बरामद हो गया। मृतक की शिनाख्त अदनान के रूप में हुई है। वह दूसरी कक्षा का छात्र था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम लकड़ी मार्केट पुलिया के पास हुआ। शुक्रवार को लोग पतंगबाजी कर रहे थे। इस बीच कटकर गिरी पतंग पकड़ने के दौरान अदनान नाले में गिर गया। अदनान परिवार के साथ वेलकम इलाके की लकड़ी मार्केट में रहता था। परिवार में पिता आबिद के अलावा मां तरन्नुम, दो बहन व दो भाई हैं। आबिद ऑटो चालक हैं।
सो रही भाजपा सरकार : भारद्वाज
आम आदमी पार्टी (आप) ने नालों और सीवर में गिरकर हो रही बच्चों की मौत पर गहरी चिंता जताते हुए दिल्ली सरकार पर तीखा हमला बोला है। आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज का दावा है कि दिल्ली के अंदर खुले नाले और सीवर बच्चों की जान ले रहे हैं और दिल्लीवालों के लिए विपदा बनी चार इंजन वाली भाजपा सरकार सो रही है।

वेलकम इलाके में भी एक बच्चा नाले में गिर गया और मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगता है कि सरकार है ही नहीं। छोटे-छोटे बच्चों की नालों और सीवर में गिरकर मौत हो रही है पर किसी की कोई जवाबदेही नहीं है। किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। दिल्ली सरकार की तरफ से हर हादसे पर बस लीपापोती हो रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics