GST 2.0: मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट, जानें क्या बोलीं दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता
GST 2.0: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की जीएसटी सुधारों पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में किए गए बदलाव कई सेक्टरों में बड़ी राहत लाएंगे।
केंद्र सरकार के द्वारा गुड्स एंड सर्विस टैक्स काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद बीते दिन यानी बुधवार को जीएसटी से जुड़े कई बड़े बदलाव सामने आए। जिसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी में किए गए बदलाव, जैसे दो स्लैब (5% और 18%) और आवश्यक वस्तुओं पर शून्य कर, आम नागरिकों, स्वास्थ्य, बीमा, इलेक्ट्रॉनिक्स, शिक्षा और व्यवसायों के लिए बड़ी राहत लाएंगे। यह कदम छोटे और बड़े व्यवसायों को स्थिरता प्रदान करेगा और एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
No Comments: