header advertisement

छह महीने में 360 करोड़ की तस्करी: दिल्ली कस्टम्स ने 74 लोगों को किया गिरफ्तार, नए तरीके अपना रहे तस्कर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इसकी तस्करी अलग-अलग तरीके से की जा रही है। दिल्ली कस्टम्स ने वित्त वर्ष 2025-26 में 360 करोड़ से अधिक की तस्करी पकड़ी है। इस दौरान 74 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

दिल्ली कस्टम्स ने पिछले छह महीनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 360 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सोने और मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जब्त किए गए सामानों में 26.269 किलोग्राम सोना और 239 किलोग्राम नशीले पदार्थ शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 362.71 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

दिल्ली कस्टम्स ने एक्स सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक 26.269 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 24.68 करोड़ रुपये है। वहीं मादक पदार्थों के 52 मामलों में 239 किलोग्राम नशीले पदार्थ (गांजा, कोकीन आदि) जब्त किए गए, जिनकी कुल कीमत 338.03 करोड़ रुपये है। इस दौरान 74 व्यक्तियों को कानून के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया। कुल 10.80 करोड़ रुपये का शुल्क भी वसूला गया है, जिससे देश की आर्थिक सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित की गई है। ये कार्रवाई 15 अक्तूबर 2025 तक की है।
दिल्ली कस्टम्स द्वारा किए गए पोस्ट में यह भी बताया गया कि स्वच्छता अभियान के तहत 16 अक्तूबर को करीब 850 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ नष्ट किए गए। इस बीच, दिल्ली हवाईअड्डे पर कस्टम्स अधिकारी लगातार सोने और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों का खुलासा कर रहे हैं।

कस्टम्स ने कहा कि सोने की तस्करी के मामले में मानव बुद्धि की उपज कई अप्रत्याशित तरीके खोज लेती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते इसकी तस्करी अलग-अलग तरीके से हो गई है। हालांकि, दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम्स की सतर्कता ने इन प्रयासों को नाकाम किया है।

रविवार को कस्टम्स अधिकारियों ने बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री को रोककर उसके सामान से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला पकड़ा। अधिकारियों के अनुसार, यात्री के बैग में बने गुप्त हिस्से (फॉल्स बॉटम) से 2.5 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया। एक किलोग्राम गांजा की कीमत ग्रे मार्केट में करीब एक करोड़ रुपये बताई जाती है।

इसके अलावा 25 अक्तूबर को दुबई से आए एक भारतीय यात्री के पास सोने की तस्करी का भी मामला पकड़ा गया। यात्री ने पानी की बोतल के प्लास्टिक ढक्कन में बदलाव कर उसके अंदर बेलनाकार सोने का टुकड़ा छिपाया हुआ था। अधिकारियों की सतर्कता से यह चालाकी पकड़ में आ गई। जांच में बोतल के ढक्कन से 170 ग्राम सोना बरामद किया गया। भले ही मात्रा कम थी, लेकिन तस्करी का एक नया तरीका उजागर हुआ।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics