पहली बार लगाए गए UVSS सिस्टम, स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा चौक-चौबंद; बॉर्डर सील
लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल में केवल आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल किला क्षेत्र की पार्किंग में बम, हथियार आदि की जांच के लिए वाहनों में अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (यूवीएसएस) लगाए गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट कर रखा गया है। दिल्ली में 10 हजार ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए करीब तीन हजार जवानों को फील्ड में उतारा गया है। 15 अगस्त को लाल किला पर कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान भी जारी है। दिल्ली में भारी वाहनों पर प्रवेश बंद रहेगा।
पहली बार लगाए गए यूवीएसएस
लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल में केवल आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल किला क्षेत्र की पार्किंग में बम, हथियार आदि की जांच के लिए वाहनों में अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (यूवीएसएस) लगाए गए हैं। ऐसा पहली बार किया गया है। वहीं घुसपैठ का पता लगाने वाले कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस ने ‘ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ से आसमानी सुरक्षा मजबूत की है। इसके अलावा पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है। ताकि विवादित पोस्ट के जारिए शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
No Comments: