header advertisement

पहली बार लगाए गए UVSS सिस्टम, स्वतंत्रता दिवस के चलते सुरक्षा चौक-चौबंद; बॉर्डर सील

लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल में केवल आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल किला क्षेत्र की पार्किंग में बम, हथियार आदि की जांच के लिए वाहनों में अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (यूवीएसएस) लगाए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट कर रखा गया है। दिल्ली में 10 हजार ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए करीब तीन हजार जवानों को फील्ड में उतारा गया है। 15 अगस्त को लाल किला पर कार्यक्रम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान भी जारी है। दिल्ली में भारी वाहनों पर प्रवेश बंद रहेगा।

पहली बार लगाए गए यूवीएसएस
लाल किला, इंडिया गेट, राजघाट जैसे इलाकों में सुरक्षा के कड़ें इंतजाम रहेंगे। आयोजन स्थल में केवल आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल किला क्षेत्र की पार्किंग में बम, हथियार आदि की जांच के लिए वाहनों में अंडर-व्हीकल सर्विलांस सिस्टम (यूवीएसएस) लगाए गए हैं। ऐसा पहली बार किया गया है। वहीं घुसपैठ का पता लगाने वाले कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस ने ‘ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम’ से आसमानी सुरक्षा मजबूत की है। इसके अलावा पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है। ताकि विवादित पोस्ट के जारिए शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे स्नाइपर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) और डीसीपी को अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी का निर्देश दिया है। जिन इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है, वहां आवाजाही नियंत्रित की करने को कहा। कार्यक्रम में भीड़ पर नजर रखने के लिए ‘हेडकाउंट कैमरे’ और लावारिस या संदिग्ध वस्तुओं को चिह्नित करने के लिए उपकरण भी लगाए जाएंगे। लाल किले के पास ऊंची इमारतों पर सुरक्षा के लिए स्नाइपर की तैनाती की जाएगी।

आज से दिल्ली में कर्मशियल वाहनों की नो-एंट्री
15 अगस्त को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में आने वाले कर्मशियल वाहनों पर रोक लगा दी है। याताायत पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कर्मशियल वाहनों पर प्रतिबंध लाल किले पर व्यवस्थाएं पूरी होने तक रहेगा। राजघाट से रिंग रोड जाने वाली सड़क पर केवल वीआईपी पास वालों को ही एंट्री मिलेगी।

बहुस्तरीय इंतजाम किए
राजधानी दिल्ली स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सुरक्षा घेरे में होगी। 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले समारोह के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से बचने के लिए दिल्ली पुलिस ने बहुस्तरीय इंतजाम किए हैं। 16 अगस्त तक ड्रोन, पैराग्लाइडर, हैंग ग्लाइडर व अन्य उड़ने उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग और वाहनों की गहन जांच के साथ संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो, मॉल व बाजारों में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी चौकसी कर रहे हैं। लाल किले व आसपास के क्षेत्रों में क्विक रिएक्शन टीम, बम निरोधक दस्ते व स्निफर डॉग्स की तैनाती की गई है।

सीमाओं पर बैरिकेडिंग और चौकसी
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह के नेतृत्व में सभी जलों के डीसीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार मीटिंग कर चुके हैं। सीमाई क्षेत्रों पर विशेष चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत सभी प्रमुख प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेड लगाए गए हैं, जहां आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

4000 निजी सुरक्षा प्रहरी भी तैनात
दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय में इस बार 4000 निजी सुरक्षा प्रहरियों को भी लगाया गया है, जो विभिन्न भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, पार्किंग स्थलों व आयोजनों के आस-पास निगरानी में मदद करेंगे। इनकी जिम्मेदारी है भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर व आपात स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना देना। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षित किया गया है।

खुफिया विभाग अलर्ट पर
स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर सभी खुफियां एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हर स्थिति परिस्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

कोर्डिनेशन मीटिंग हो चुकी है
दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाया है। सीमाओं पर संयुक्त जांच और खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान जारी है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

दिल्ली पुलिस की आम लोगों से अपील
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष या नजदीकी थाने को दें।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics