header advertisement

Delhi: रोहिणी में एमसीडी इंस्पेक्टर की मां की गला घोंटकर हत्या, जान लेने से पहले की मारपीट; मोबाइल फोन गायब

घर से महिला का सिर्फ मोबाइल फोन गायब है, जेवर आदि सुरक्षित हैं। इसे देखकर पुलिस रंजिशन हत्या की आशंका से भी इन्कार नहीं कर रही है।

रोहिणी इलाके में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में इंस्पेक्टर की बुजुर्ग मां की गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। घर में मृत मिलीं वृद्धा को देखकर लग रहा है कि हत्या से पहले उन्हें पीटा गया है। रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर लिया है। घर से महिला का सिर्फ मोबाइल फोन गायब है, जेवर आदि सुरक्षित हैं। इसे देखकर पुलिस रंजिशन हत्या की आशंका से भी इन्कार नहीं कर रही है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को सात अक्तूबर को सुबह करीब 8:53 बजे एक महिला की हत्या की सूचना मिली। विजय विहार थानाध्यक्ष यू-41 बुध विहार, फेज-1 पहुंचे तो दिल्ली निवासी करीब 65 वर्षीय नरेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय सोमनाथ मृत मिलीं। उनका शव तीन मंजिला मकान में पहली मंजिल पर बेड पर मिला। घर में सभी सामान व्यवस्थित तरीके से रखा था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घर का दरवाजा बंद था। मंगलवार सुबह जब किराएदार ने गेट पर हल्का धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। किराएदार ने देखा कि वह बेड पर पड़ी थीं तो उसने पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने अनौपचारिक रूप से बताया है कि वृद्धा की गला घोंटकर हत्या की गई है।

रोहिणी जोन में तैनात है बड़ा बेटा
रोहिणी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार वृद्धा के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा आशीष एमसीडी में इंस्पेक्टर है और वह रोहिणी जोन में तैनात हैं। छोटा बेटा चंडीगढ़ में रहता है। महिला अपने छोटे बेटे के घर से आने के बाद कुछ दिनों से भूतल पर रह रही थी। ऊपरी दो मंजिलों पर किरायेदार रहते हैं। बड़ा बेटा रोहिणी में ही रहता है। एक बेटी है। वह बेटों के पास रहने के लिए जाती रहती थीं और कभी यहां अकेली रहती थीं।

पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, जिसमें कोई संदिग्ध आता और जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में किसी अंदर के व्यक्ति का हाथ होने की आशंका से पुलिस इन्कार नहीं कर रही है। मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
-राजीव रंजन, पुलिस उपायुक्त, रोहिणी जिला, दिल्ली पुलिस

कमिश्नर की मुहिम को झटका
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने कम्युनिटिंग पुलिसिंग पर जोर देकर बुजुर्ग और सीनियर सिटीजन से मिलकर उनकी देखभाल करने के लिए मुहिम शुरू की है। इसके लिए उन्होंने मातहतों को निर्देश भी दिए हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में हुई यह हत्या उनकी मुहिम के लिए झटका जैसी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics