Delhi Pollution: सावधान! दिल्ली में ठंड-प्रदूषण का डबल अटैक, कई इलाकों में हवा बहुत खराब; जानें कहां कितना AQI
Delhi NCR Air Pollution: राजधानी दिल्ली के लोग अभी प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। इसी बीच अब सर्दी का सितम बढ़ने वाला है। चेतावनी जारी कर कहा गया है कि ठंड पड़ने वाली है। यानी प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक दिल्ली के लोगों को झेलना होगा।
राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जानलेवा बनी हुई है। गुरुवार की सुबह शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत, खाँसी और आंखों में जलन हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य समस्या देखने को मिल रही है।
दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राव तुला राम मार्ग के आसपास का एक्यूआई 344 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इसी तरह अक्षरधाम, गाजीपुर और आनंद विहार जैसे इलाकों में भी एक्यूआई 318 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
No Comments: