Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड-कोहरे का सितम, 128 फ्लाइट्स रद्द; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में ठंड, कोहरे का असर साफ देखने को मिल रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजधानी प्रदूषण की चपेट में भी है। सड़कों पर आज घना कोहरा और जहरीली स्मॉग छाई हुई है। जिससे विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
दिल्ली समेत एनसीआर में आज सुबह से ही घना कोहरा और जहरीली स्मॉग की परत छाई हुई है, जिससे शहर में विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। कार्तव्य पथ के आसपास के इलाके में प्रदूषण इतना घना है कि लोग सिर्फ हेडलाइट्स की रोशनी से ही ड्राइविंग कर पा रहे थे। सीपीसीबी के अनुसार, यहां एक्यूआई 401 दर्ज किया गया है। जो खतरनाक स्थिति में है।
दिल्ली में 22 स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर
दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 402 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 22 स्टेशनों पर एक्यूआई गंभीर, 14 स्टेशनों पर बहुत खराब और एक स्टेशन पर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक्यूआई 456 पहुंच गया, जो सभी स्टेशनों में सबसे अधिक था। तीन स्टेशनों का डेटा उपलब्ध नहीं था।
इसके अलावा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ठंडी लहरों के कारण घना कोहरा है, जिससे कई फ्लाइट्स में देरी हो रही है। कुछ फ्लाइट्स कैंसल भी हो सकती हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस चेक करें। ये हालात दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों के दौरान आम हैं, जहां प्रदूषण और कोहरे के मिलने से जहरीली स्मॉग बन जाती है। ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। वहीं एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है।
दिल्ली में कोहरे के चलते 128 फ्लाइट कैंसिल
घने कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर कम से कम 128 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई हैं। वहीं दूसरी तरफ आठ को डायवर्ट किया गया है। जबकि लगभग 200 सर्विस में देरी हुई है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों पर असर दिख रहा है। 64 डिपार्चर और 64 अराइवल फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिए गए है। जबकि आठ फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। रनवे पर विजिबिलिटी बेहतर हो रही है, लेकिन कुछ फ्लाइट के डिपार्चर और अराइवल पर असर पड़ सकता है।
बयार में नहीं सुधार, दिल्ली से एनसीआर तक ऐसी स्थिति
राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 390 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में पांच सूचकांक की वृद्धि दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 434 दर्ज किया गया, यह हवा की गंभीर श्रेणी है। वहीं, गाजियाबाद में 414, नोएडा में 419 और गुरुग्राम में 353 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 255 दर्ज किया गया।
No Comments: