header advertisement

दिल्ली में गलन वाली ठंड!: पालम में 2.3°C रहा पारा, गुरुग्राम में विजिबिलिटी 50 मीटर के करीब; कई उड़ानों पर असर

Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में गुरुवार सुबह घने से बहुत घने कोहरे ने पूरी राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पर कोहरे की वजह से उड़ाने प्रभावित हुई हैं।

दिल्ली में आज सुबह घने से बहुत घने कोहरे ने राजधानी को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। अक्षरधाम मंदिर सहित शहर के कई हिस्सों में सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है। जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है।

दिल्ली के पालम इलाके में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग की ओर से आंकड़े जारी किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 2.9, पालम इलाके में 2.3, लोधी रोड इलाके में 3.4, रीज एरिया में 4.5 और आया नगर में 2.7 दर्ज हुआ है। सबसे कम तापमान पालम इलाके में रिकॉर्ड हुआ।

कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानें विलंबित हो रही हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी फ्लाइट्स की लेटेस्ट जानकारी चेक करें। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्जनों फ्लाइट्स पर असर पड़ा है, हालांकि ऑपरेशंस सीएटी III लो विजिबिलिटी प्रोसीजर के तहत चल रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में कितनी बढ़ी ठंड?

दिल्ली-एनसीआर में धूप निकलने के बावजूद गलन वाली ठंड जारी है। बुधवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नोएडा में पारा 2.0 डिग्री, गाजियाबाद में 4.8 डिग्री, गुरुग्राम में 0.8 डिग्री और फरीदाबाद में 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।

फरीदाबाद में भी छाया कोहरा
फरीदाबाद में दो-तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद बुधवार सुबह फिर छाया कोहरा वाहन चालकों को करना अपना परेशानी का सामना कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ी जिसमें खासकर दोपहिया चालकों को परेशानी हुई।

गुरुग्राम में घने कोहरे का कहर
आज सुबह घने से बहुत घने कोहरे ने पूरी तरह कहर बरपाया है। सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा और भी अधिक गहरा है, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई। सुबह के समय शहर की सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। जिससे ट्रैफिक धीमा पड़ गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics