आलोक गौड़
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि वह दिल्ली की बीमार स्वास्थ्य सेवाओं को शीघ्र ही दुरूस्त कर देंगें। इस संबंध में उन्होंने पूरी योजना बना ली। जिन अस्पतालों में उपकरण की कमी है । उन्हें खरीदने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों, धांधलेबाजी ओर भ्रष्टाचार का युग समाप्त हो गया है। उनकी सरकार अस्पतालों में उपकरण की खरीद से लेकर नए निर्माण और नई भर्तियों तक के सभी मामलों पूरी तरह से पारदर्शिता बरतने के साथ ही नियम कायदों का ईमनदारी के साथ पालन किया जाएगा।
डॉ पंकज कुमार सिंह ने इस संवाददाता की मौजूदगी में आज दिल्ली सचिवालय में उनसे मिलने आए स्वास्थ जांच उपकरण बनाने वाली एक कंपनी के प्रतिनिधि से यह बात कही। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के जरिए वह प्रतिनिधि मंत्री पंकज कुमार सिंह तक पहुंचा था। उसने पंकज कुमार सिंह से अकेले में मिलने की इच्छा जताई। जिसे मंत्री जी ने व्यस्तता और जगह का अभाव होने का हवाला देते हुए बड़ी विनम्रता से ठुकरा दिया। इसके बाद उपकरण बनाने वाली के प्रतिनिधि दिल्ली के अस्पतालों के खस्ता हालत और उनमें जांच उपकरण की कमी होने की बात कही। उसकी बात को बीच में ही काटते हुए पंकज कुमार सिंह ने कहा कि वह दिल्ली के अस्पतालों की हालत अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों के लिए उपकरण व अन्य सामान खरीदने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।
इसके बाद उन्होंने उस प्रतिनिधी से अपने पास आने का कारण पूछा। उसने अपनी कम्पनी के उपकरण खरीदवाने के लिए मंत्री जी मदद करने का अनुरोध किया। जिसे सुनते ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में उपकरण खरीदने के लिए शीघ्र ही टेंडर मांगे जाएंगे। तुम्हारी कंपनी को इस प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी भी तरह की सिफारिश पसंद नहीं है। वह हर काम पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ करना चाहते हैं।
उसके जाने के बाद किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनिल झा अपनी शिकायत लेकर पहंचे। अनिल झा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल बनाने की योजना को मंजूरी दी गई थी और इस सम्बन्ध में कार्य शुरू करने के आदेश भी जारी किए गए थे। मगर बात में अस्पताल बनाने की योजना ठन्डे बस्ते में डाल दी गई। विधायक झा ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में हर हाल में अस्पताल चाहिए।
उनकी बात ध्यान से सुनने के बाद पंकज कुमार सिंह ने अपने निजी सचिव को बुलाकर विधायक झा की हर तरह से मदद करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि अनिल झा पहले भारतीय जनता पार्टी में ही थे। बाद में वह गलत जगह चले गए थे। उन्हें विश्वास है कि अनिल झा जल्द ही आम आदमी पार्टी से अपना दामन छुड़ा कर भारतीय जनता पार्टी में वापिस आ जाएंगे
No Comments: