header advertisement

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने करवा चौथ पर दिया अनोखा संदेश, सड़क सुरक्षा की अपील… साझा की थी ये तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने करवा चौथ के दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता से जोड़कर एक खास संदेश दिया। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें एक सुंदर तस्वीर के साथ संदेश लिखा है।

करवा चौथ के पावन पर्व पर जहां पूरा देश सुहागिनों की चांदनी रात का इंतजार कर रहा है, वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मौके को सड़क सुरक्षा जागरूकता से जोड़कर एक खास संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस संदेश में पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि व्रत तोड़ने से पहले ट्रैफिक नियम तोड़ना न भूलें। ‘जीवन अनमोल है, सड़क पर सावधानी बरतें’ के थीम पर आधारित यह कैंपेन न सिर्फ हास्यपूर्ण है, बल्कि लाखों लोगों को सतर्क करने वाली है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें एक सुंदर जोड़ी की तस्वीर के साथ लिखा है, “करवा चौथ की चांदनी रात में पति का इंतजार कर रही हैं? लेकिन सड़क पर जल्दबाजी न करें! हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और नियमों का पालन करें। व्रत तो चांद निकलने पर टूटेगा, लेकिन गलत ड्राइविंग से जीवन न टूट जाए।
इस पोस्ट को हजारों लाइक्स और शेयर मिल चुके हैं। पुलिस ने महिलाओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार की खुशी में सड़क हादसों का शिकार न बनें। दिल्ली में करवा चौथ पर सड़कें हमेशा भीड़भाड़ वाली होती हैं। बाजारों में शॉपिंग, सजने-संवरने की होड़ और रात के व्रत-उपवास के कारण थकान से ड्राइविंग में लापरवाही बढ़ जाती है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान
दिल्ली पुलिस ने वैश्विक सड़क सुरक्षा पहल के सहयोग से हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए परिणाम थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन जीपीओ, गोल मार्केट इलाके में किया गया। इसका उद्देश्य दोपहिया चालकों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करना था। कार्यक्रम के दौरान निजी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।

उन्होंने हेलमेट सही ढंग से पहनने वाले बाइक चालकों को गुलाब के फूल भेंट किए। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के 55 वाहनों के चालान काटे गए। दिल्ली यातायात पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हेलमेट पहनने का नियम केवल चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए लागू किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीएमडी जोन-2 के विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सही तरीके से पहना गया हेलमेट जीवन बचाने में बेहद प्रभावी है। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने सामूहिक अपील करते हुए कहा कि गड्डी चलाओ ध्यान से, वरना जाओगे जान से। गड्डी चलाओ ध्यान से, ताकि बच पाओ भुगतान से।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics