करवा चौथ के पावन पर्व पर जहां पूरा देश सुहागिनों की चांदनी रात का इंतजार कर रहा है, वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मौके को सड़क सुरक्षा जागरूकता से जोड़कर एक खास संदेश दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस संदेश में पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि व्रत तोड़ने से पहले ट्रैफिक नियम तोड़ना न भूलें। ‘जीवन अनमोल है, सड़क पर सावधानी बरतें’ के थीम पर आधारित यह कैंपेन न सिर्फ हास्यपूर्ण है, बल्कि लाखों लोगों को सतर्क करने वाली है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने चलाया हेलमेट जागरूकता अभियान
दिल्ली पुलिस ने वैश्विक सड़क सुरक्षा पहल के सहयोग से हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए परिणाम थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन जीपीओ, गोल मार्केट इलाके में किया गया। इसका उद्देश्य दोपहिया चालकों में सुरक्षित ड्राइविंग की आदत विकसित करना था। कार्यक्रम के दौरान निजी स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
उन्होंने हेलमेट सही ढंग से पहनने वाले बाइक चालकों को गुलाब के फूल भेंट किए। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के 55 वाहनों के चालान काटे गए। दिल्ली यातायात पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हेलमेट पहनने का नियम केवल चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए लागू किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीएमडी जोन-2 के विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सही तरीके से पहना गया हेलमेट जीवन बचाने में बेहद प्रभावी है। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने सामूहिक अपील करते हुए कहा कि गड्डी चलाओ ध्यान से, वरना जाओगे जान से। गड्डी चलाओ ध्यान से, ताकि बच पाओ भुगतान से।
No Comments: