header advertisement

M.Phil. पास लूटेरा: रसायन विषय का ज्ञान, बैंक लूट में किया इस्तेमाल; इस युवक का कारनामा सुन हर कोई हैरान

बिहार के सीतामढ़ी में पैदा हुआ दीप शुभम परिवार संग 1990 के दशक में दिल्ली के बुराड़ी आकर बस गया। पिता ने दिल्ली आकर कारोबार शुरू कर दिया। भाई इंजीनियर बन गया। आरोपी ने दिल्ली विवि से एमएससी और एमफिल किया है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली विवि से एमएससी और एमफिल पास शुभम (32) नाम के लुटेरे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2017 में अपने रसायन विषय के ज्ञान की मदद से बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसने पटाखों के साथ केमिकल मिलाकर धुएं वाला बम तैयार किया फिर वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपी डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज का छात्र रहा है। उसने कॉलेज से बीएससी ऑनर्स किया हुआ है। आरोपी ने 2017 में सीतामढ़ी बिहार में बैंक ऑफ इंडिया पर धावा बोलकर कैश लूट लिया था। 2017 में लूट की वारदात के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था। जमानत लेकर आरोपी दिल्ली भाग आया। वर्ष 2021 में उसने राजधानी में अलग-अलग दो ज्वेलर को निशाना बनाकर लूटपाट की। मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। यहां से जमानत पर बाहर आया। तय समय पूरा होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं होने पर अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदौरा ने बताया कि 9 अक्तूबर को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मॉडल टाउन इलाके में दो ज्वेलर के यहां हुई लूट के मामले में फरार बदमाश हरिनगर, सोहना, गुरुग्राम आने वाला है। खबर मिलते ही फौरन इंस्पेक्टर सतीश मलिक और अन्यों की टीम का गठन किया गया। बाद में आरोपी को दबोच लिया गया।

पिता कारोबारी, भाई इंजीनियर और आरोपी खुद भी एम.फिल पास
बिहार के सीतामढ़ी में पैदा हुआ दीप शुभम परिवार संग 1990 के दशक में दिल्ली के बुराड़ी आकर बस गया। पिता ने दिल्ली आकर कारोबार शुरू कर दिया। भाई इंजीनियर बन गया। नानी के यहां रहकर आरोपी ने बिहार के नामी स्कूल से 12वीं कक्षा पास की। बाद में वह दिल्ली आ गया। दिल्ली के नॉर्थ कैंपस के मशहूर कॉलेज किरोड़ीमल में बीएससी ऑनर्स रसायन विज्ञान में 2012 में दाखिला लिया। बाद में आरोपी ने डीयू से एमएससी और एम.फिल रसायन विज्ञान से कर लिया। क्लैट का टेस्ट पास करने के बाद आंध्र प्रदेश के कॉलेज में एलएलबी में दाखिला ले लिया। एक साल वहां पढ़ाई करने के बाद वह वापस दिल्ली आ गया। आरोपी ने आर्थिक स्थिति खराब होने पर अपराध की दुनिया में कदम रखा दिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics