header advertisement

आधी रात गोलियों से गूंजी दिल्ली: पुलिस से भिड़ा माया गैंग का सरगना, मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल

Delhi Encounter: माया गैंग के एक सक्रिय लुटेरे और सरगना सागर को एसटीएफ ने आधी रात को सरिता विहार फ्लाईओवर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में चोट आई है। डीसीपी दक्षिण पूर्व हेमंत तिवारी ने इसकी जानकारी दी है।

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में बीती रात पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने कुख्यात माया गैंग के एक सक्रिय लुटेरे-स्नैचर और किंगपिन सागर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक मुठभेड़ के दौरान हुई। आरोपी को पैर में गोली लगी।

डीसीपी दक्षिण पूर्व हेमंत तिवारी ने बताया कि एसटीएफ टीम को सागर के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जो माया गैंग का प्रमुख सदस्य है। सरिता विहार फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही सागर ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में टीन ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की।
गोलीबारी के दौरान सागर घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सागर के पास से पुलिस को एक .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics