Delhi Encounter: कापसहेड़ा में स्पेशल सेल ने विदेश बैठे गैंगस्टरों के दो गुर्गे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत, निवासी श्रीगंगानगर (राजस्थान) और महिपाल, निवासी भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। ये दोनों विदेश बैठे गैंगस्टरों के नेटवर्क से जुड़े हुए थे।
दिल्ली में आज भी मुठभेड़ हुई है। स्पेशल सेल की टीम ने शुक्रवार सुबह कापसहेड़ा इलाके में मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश राजपूत निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान और महिपाल निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, आकाश राजपूत जुलाई 2022 में असंध (करनाल) के एक अस्पताल के बाहर हुई फिरौती की गोलीबारी में शामिल था, जिसे विदेश बैठे गैंगस्टर दलेर कोटिया ने अंजाम दिलवाया था। साथ ही जुलाई 2025 में गुजरात में फिरौती के लिए हुए एक अपहरण मामले में भी वह वांछित था। इस मामले में विदेश बैठे गैंगस्टर किरितसिंह झाला ने पीड़ित से 100 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। आकाश राजपूत पर राजस्थान पुलिस ने 20,000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, आकाश राजपूत वांछित गैंगस्टरों जगदीश जागला और अभिषेक गौड़ के जरिए रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चारण से जुड़ चुका था। वह भारत से विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाने की तैयारी में था। इसी तरह, महिपाल भी असंध गोलीकांड में जेल गया था और बाद में बेल पर छूटने के बाद आकाश के साथ मिलकर विदेश बैठे गैंगस्टरों से जुड़ गया था।
आज सुबह कापसहेड़ा में हुई मुठभेड़ में आकाश राजपूत को पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों अपराधियों से पूछताछ जारी है और पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
No Comments: