दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई (विजिलेंस ब्रांच) ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर को 15,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अब महिला पुलिसकर्मी भी रिश्वत लेने के मामले में लगातार पकड़ी जा रही हैं।
सतर्कता इकाई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संगम विहार की एक महिला ने गुरुवार को शिकायत दी थी कि एसआई नमिता जो उसके दर्ज मामले की जांच अधिकारी हैं, ने मामले को अनुकूल रूप से निपटाने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने धमकी दी थी कि पैसे न देने पर मामला कमजोर कर दिया जाएगा। नमिता संगम विहार थाने में तैनात है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता इकाई ने बृहस्पतिवार शाम थाने में रिश्वत के पैसे की वसूली के लिए जाल बिछाया। पूर्वनिर्धारित समय पर शिकायतकर्ता आरोपी से मिली, जिसने पहली किस्त के रूप में 15,000 रुपये मांगे।
पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता से कहा कि वह रकम उसकी टेबल पर रखी फाइल में रख दे। जैसे ही पैसा फाइल में रखा गया टीम मौके पर पहुंची और एसआई नामिता को रंगे हाथों पकड़ लिया और रिश्वत की रकम बरामद कर ली। अधिकारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

No Comments: