वसंत कुंज में 17 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को आगरा से दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। उसे पुलिस दिल्ली लेकर आ रही है। आरोपी बाबा की लोकेशन शुरू से आगरा में ही आ रही थी। पता चला है कि आरोपी इस समय आगरा के ताजगंज होटल में छुप कर रह रहा था। बताते हैं कि पुलिस आरोपी स्वामी को करीबन पौन घंटे में लेकर दिल्ली पहुंच जाएगी।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि इन इमारतों से प्रतिमाह करीब 60 लाख रुपये किराये आता था। आरोपी इस किराये को पीठ को नहीं दे रहा था। पीठ के वसंतकुंज स्थित आश्रम के प्रशासक पीए मुरली की ओर से थाने में ये शिकायत दर्ज कराई गई है। दक्षिण-पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने इस मामले की जांच जिला जांच यूनिट (डीआईयू) को सौंपी है।
ये प्राथमिकी 23 जुलाई, 25 को दर्ज हुई थी। यानी छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ये प्राथमिकी दर्ज हुई थी। आरोपी स्वामी के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और तीसरे महंगी गाडिय़ों पर नंबर लगाने को दर्ज की गई है।
इंस्टीट्यूट का नाम बदला
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने इंस्टीट्यूट का नाम श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट कर लिया था।
फर्जी कागजात बनवाने का आरोप
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी पीठम से पीएचडी के लिए गांरटी राशि के लिए एफडी तैयार करने के लिए एक करोड़ रुपये के मांग की। उन पर कई सरकारी कागजात बनवाने का भी आरोप है।
जांच में खुलासा
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में चैतन्यानंद के नाम और उससे जुड़े ट्रस्ट के नाम पर 18 बैंक खाते, 28 फिक्स्ड डिपॉजिट की पहचान की गई है। इन खातों से कुल मिलाकर करीब 18 करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस ने इन बैंक खातों को सीज कर दिया है। इनमें ज्यादातर रकम श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के जरिए जमा की गई थी।
अब खुलेंगे राज
बाबा के पकड़े जाने के बाद उसकी काली करतूतों के कई राज अब और खुलेंगे।
No Comments: