header advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय UG दाखिले के लिए CUET कटऑफ जारी, हिंदू कॉलेज में सबसे अधिक 950.58 अंक

DU UG Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पहली बार सीयूईटी के न्यूनतम आवंटन अंक सार्वजनिक किए हैं। सामान्य वर्ग में हिंदू कॉलेज के बीए (Hons) पॉलिटिकल साइंस में सबसे अधिक 950.58 अंक दर्ज हुए हैं।

CUET 2025 Minimum Allocation Marks DU: दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के न्यूनतम आवंटन अंक जारी कर दिए हैं। इसमें सभी कार्यक्रमों में सर्वाधिक 950.58 अंक सामान्य श्रेणी के लिए हिंदू कॉलेज के बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस के दर्ज हुए हैं।

बी.कॉम (ऑनर्स) में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सबसे अधिक 917.43 अंक, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश में सेंट स्टीफन कॉलेज सबसे ज्यादा 926.92 अंक, बीकॉम में किरोड़ीमल कॉलेज में सर्वाधिक 883.99 और बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में सेंट स्टीफन कॉलेज ने सबसे अधिक 918.71 सीयूईटी अंक रहे।

वहीं बीकॉम (ऑनर्स) में सबसे कम जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 683.38 अंक, बीकॉम में श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) में 642.77 अंक, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश में जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 591.45 अंक और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस में श्याम लाल कॉलेज (ईवनिंग) 569.73 अंक और बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 553.24 न्यूनतम आवंटन अंक दर्ज किया गया है।

72 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीट की स्वीकार

डीयू में स्नातक दाखिला प्रक्रिया के पहले चरण में 72 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने सीट स्वीकार कर ली है। डीयू प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रात 9:40 बजे तक 72659 उम्मीदवार दाखिले को लेकर सीट स्वीकार चुके थे। सीट स्वीकार करने के बाद कॉलेज दस्तावेज का सत्यापन करेंगे। इसमें कॉलेज की ओर से 14939 सीट पर दाखिले को लेकर सहमति जता दी है। कॉलेज सत्यापन के बाद उम्मीदवार शुल्क जमा कर सकेंगे। उम्मीदवारों से तय सीमा के अंदर फीस जमा करने का अनुरोध किया गया है। वहीं डीयू ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन में कोई गलती होगी उसे सुधार के समिति के पास भेजा जाएगा वरना सीट को रद्द माना जाएगा।

आवदेन को लेकर यह है स्थिति

डीयू ने पिछले दिनों विभिन्न कॉलेजों के शीर्ष पांच कोर्स को लेकर सूची जारी की थी। इसमें बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 1990966, बीकॉम में 1526403, बीए (ऑनर्स) इंग्लिश में 1223388, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस में 996868 और बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में 772029 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। डीयू ने 19 जुलाई को पहली दाखिला आवंटन सूची जारी की थी। इसमें 93 हजार उम्मीदवारों को 69 कालेजों में 71,642 सीटों के लिए 79 कोर्स में सीटें आवंटित की गई। इस बार 3,05,357 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। इनमें से 2,39,890 उम्मीदवारों ने कॉलेज और कोर्स की 16836462 प्राथमिकता भरी थी।

अंक वेबसाइट पर हुए सार्वजनिक  

पहली बार है कि डीयू ने वेबसाइट पर न्यूनतम आवंटन अंक को सार्वजनिक किया हो। डीयू में वर्ष 2022 में सीयूईटी के जरिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई थी। डीयू कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम  (सीएसएएस) पोर्टल पर न्यूनतम आवंटन अंक जारी करता था। मगर, इस वर्ष हर कार्यक्रम के विभिन्न कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग श्रेणी (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी) में न्यूनतम आवंटन अंक जारी हुए हैं।

ह्यूमैनिटीज कार्यक्रम के अंक शीर्ष चार विषयों के कुल एक हजार अंकों से तय किए हैं। साइंस विषय के लिए शीर्ष तीन विषयों के कुल 750 अंकों से और मैथ्स ऑनर्स और कंप्यूटर साइंस का न्यूनतम आवंटन अंक शीर्ष चार विषयों से तय किया गया है। सीयूईटी प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से स्कोर की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस कारण इस बार न्यूनतम आवंटन अंकों को सार्वजनिक किया गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics