header advertisement

Delhi: गणतंत्र दिवस के लिए मल्टी-लेयर होगी सुरक्षा व्यवस्था, तीसरी आंख से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर

पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24x7 निगरानी रखी जाएगी, जो एडवांस्ड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से जुड़े होंगे। ऊंची इमारतों पर एंटी-ड्रोन यूनिट और स्नाइपर टीमों की तैनाती की जाएगी ताकि हवाई क्षेत्र की भी निगरानी हो सके।

77वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी के बीच दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि सभी नागरिक और मेहमान सुरक्षित महसूस करें। विशेष रूप से कर्तव्य पथ पर होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह के लिए पुलिस ने कई अहम सुरक्षा और सुविधा उपायों को लागू किया है। ऐसे में नई दिल्ली जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीमों द्वारा मल्टी-लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24×7 निगरानी रखी जाएगी, जो एडवांस्ड फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) से जुड़े होंगे। ऊंची इमारतों पर एंटी-ड्रोन यूनिट और स्नाइपर टीमों की तैनाती की जाएगी ताकि हवाई क्षेत्र की भी निगरानी हो सके। महला ने बताया कि होटलों, गेस्ट हाउस और किरायेदारों का कड़ाई से वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा, मेहमानों से अनुरोध किया है कि वे अपने पास पर दिए गए रास्ते और एनक्लोजर के निर्देशों को ध्यान से देखें। यही नहीं, मेट्रो स्टेशन पर नियमित घोषणाएं की जा रही हैं, ताकि मेहमानों को जानकारी मिल सके। एनक्लोजर के नाम अब भारतीय नदियों के नाम पर रखे गए हैं। साथ ही, उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरियट मेट्रो स्टेशनों के पास विशेष मार्गदर्शन किया जाएगा। यही नहीं, दिल्ली मेट्रो के जरिए विशेष आमंत्रित व्यक्तियों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेहमानों से अनुरोध है कि वे निर्धारित वस्त्रों के अलावा बैग, कैमरा, मोबाइल, खाने-पीने की चीजें और अन्य प्रतिबंधित सामान साथ न लाएं। सुरक्षा जांच में सहयोग करने और पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत पुलिस को सूचित करें। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा और सफलता के लिए हम सभी की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics