9194 सीटें अब भी खाली
डीयू ने मॉप अप राउंड-1 के तहत खाली रह गई सीटों को भरने के लिए फिर से कवायद शुरू की थी। 9194 सीटें खाली रह गई थी। इसमें सामान्य श्रेणी में विभिन्न कार्यक्रमों में 1439, ओबीसी श्रेणी में 2136, एससी श्रेणी में 1092, एसटी श्रेणी में 1528, ईडब्ल्यूएस में 1248, दिव्यांग श्रेणी में 1263, सिख में 246 और क्रिश्चियन में 242 सीटें खाली पड़ी हैं। इन खाली सीटों पर दाखिला के लिए डीयू ने 19 सितंबर तक पंजीकरण के निर्देश दिए थे। विश्वविद्यालय किस कॉलेज में किस कार्यक्रम की सीट खाली पड़ी है उसको लेकर सूचना जारी कर चुका है।
आवंटन और प्रवेश
सीट आवंटन और दाखिला की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी। मेरिट और सीट की उपलब्धता के आधार पर उम्मीदवार को आमंत्रित किया जाएगा। इसकी सूची छात्रों को ईमेल के जरिए भेजी जाएगी। उसके बाद छात्रों को विश्वविद्यालय में रिपोर्ट करना होगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के अनुसार उम्मीदवार को रिपोर्ट करना होगा। अनुपस्थित रहने पर किसी शिकायत को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक बार आवंटित सीट अंतिम होगी उसके बाद कोई अपग्रेड और दाखिला वापस नहीं लिया जाएगा।
सीट आवंटन के समय अगर कोई उम्मीदवार ऑनलाइन दाखिला शुल्क जमा करने में विफल होता है तो उस सीट को तुरंत रद्द कर अगले उम्मीदवार को आवंटित किया जाएगा। अगर उम्मीदवार निर्धारित समय पर रिपोर्ट नहीं करता है तो दाखिले के दावे को किसी परिस्थति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दाखिले के समय दस्तावेजों में कमी मिलने पर उम्मीदवार को रद्द कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को परामर्श दिया है कि स्पॉट दाखिला होने के कारण वह फीस के लिए खाते में पर्याप्त धन रखें।
No Comments: