वहां करीब 15 दिन उसने शशि को एक होटल में रखा। इस दौरान साइबर ठगों ने करोड़ों की रकम इधर से उधर की। अपना खाता देने के बदले शशि ने 10 लाख रुपये कमीशन के रूप में लिए। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि शशि के साथ कुछ और लोग भी रुके थे।
इनके खातों में भी रकम मंगाकर उसे इधर-उधर किया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों में शशि बीबीए किए हुए है जबकि निहाल एमसीए पास है। पता किया जा रहा है कि निहाल ने कितने अकाउंट में अब तक ठगी की रकम को भिजवाया है।
शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि शाहदरा निवासी सचिन कुमार तोमर ने साइबर थाने में निवेश के नाम पर 8.15 लाख रुपये ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। व्हाट्सएप पर युवती साक्षी यादव ने मैजेस किया था और ट्रेडिंग के जाल में उन्हे फंसा लिया। बाद में कई ग्रुप में जोड़कर निवेश के नाम पर उससे रकम ले ली गई।
No Comments: