गुरुवार दोपहर उत्तरी दिल्ली के चांदनी महल में एक बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी के अनुसार, आग बुझाने के लिए मौके पर चार फायर टेंडर भेजे गए। दमकल विभाग को दोपहर 12.12 बजे इस घटना के बारे में कॉल आया। अधिकारी ने बताया, ‘हमने चार फायर टेंडर मौके पर भेजे हैं। आग बुझाने का काम जारी है।’ अब तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।
No Comments: