 
                    फिरोजपुर। फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के सामने एक कार में सवार होकर आए युवकों ने दूसरी कार का पीछा करते हुए दोपहर 12 बजे उस पर ताबड़तोड़ करीब 50 राउंड फायर किए। हमले में जसप्रीत कौर नाम की युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई है।
इस हमले में मारी गई जसप्रीत कौर की अगले महीने शादी होने वाली थी। इस वारदात को हमलावरों ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में अंजाम दिया है। इस हत्याकांड के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: