स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करता दिखा दानिश, पलभर में छिन गईं खुशियां
घटना से पहले स्वीमिंग पूल पर पत्नी रेशमा के साथ डांस करने का दानिश का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं ठहरी। वहां से लौटते समय हादसे में दानिश और उसकी बाइक पर सवार चार बच्चों की मौत हो गई। परिवार में अब केवल रेशमा ही बची है। उसकी पूरा परिवार उजड़ गया है।
हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 334 पर बुधवार रात करीब साढ़े 10.30 बजे गलत साइड जा रहे कैंटर ने बाइक सवार दानिश (35), उसकी बेटी मायरा (8), सुमायरा (6), दानिश का भतीजा समर (8), पड़ोसी वकील का इकलौता बेटा माहिम (12) को कुचल दिया था। जिसमें पांचों की मौत हो गई थी। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद चार शव मोहल्ला मजीदपुरा व माहिम का शव रफीकनगर पहुंचा। शवों के पहुंचते ही मोहल्लों में चीत्कार मच गई। परिजन जहां बेसुध थे, वहीं मोहल्ले के लोगों की आंखें भी नम हो गई। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
खुशी के कुछ घंटों के बाद उजड़ गई रेशमा की दुनिया
बुधवार की दोपहर करीब एक बजे राजमिस्त्री का काम करने वाला रफीकनगर निवासी दानिश अपनी पत्नी रेशमा, दो बेटी मायरा, सुमायरा, पड़ोसी वकील के बेटे माहिम, बेटी इंशा, मजीदपुरा में रहने वाले भाई सरताज के बेटे समर व एक अन्य पड़ोसी तनवीर व अन्य बच्चों के साथ हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर स्थित एक स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। कई घंटों तक वहां मौज मस्ती की। घटना से पहले स्वीमिंग पूल पर पत्नी के साथ डांस करने का दानिश का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं ठहरी। वहां से लौटते समय पड़ाव के पास मिनी लैंड स्कूल के सामने हुए इस हादसे में दानिश और उसकी बाइक पर सवार बच्चे की मौत हो गई।
No Comments: