आप तो नहीं करते ये गलती!: KYC अपडेट के नाम पर भेजा लिंक, जांल में फंसते ही फोन हैक; खाते से साफ हो गए 8.30 लाख
पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट कराने के बहाने लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हो गई है। यह गिरोह लोगों के फोन को हैक कर लिया करते थे।
बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी कराने के बहाने से लोगों के साथ ठगी करने वाले जामताड़ा-पश्चिम बंगाल गिरोह के चार जालसाजों को दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों शिव कुमार रविदास, संजय रविदास, दिनेश रविदास और शुभम कुमार बरनवाल के पास से दस मोबाइल, ट्रांजैक्शन मैसेज, एक्सेल शीट, बैंक डिटेल्स, एपीके फाइल, दूसरे सबूत और 13 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।आरोपी लोगों के फोन में एपीके फाइल डाउनलोड़ करवाने के बाद उनका फोन हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सागरपुर इलाके में रहने वाली ए. अहमद ने पुलिस को अपने साथ ठगी की शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में बताया कि 12 दिसम्बर 2025 को उनके व्हाट्सऐप पर मैसेज मिले और उन्हें बताया गया कि जल्द से जल्द बैंक खाते की केवाईसी नहीं करवाई गई तो खाता बंद हो जाएगा। आरोपियों ने पीड़िता को एपीके फाइल भेजी और उस पर क्लिक कर सभी जानकारी भरने के लिए कहा।
No Comments: