दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी में संगठित अपराध पर कार्रवाई करते हुए सनी साई गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपने प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों पर हमला करने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इनसे अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि बदमाशों से दो अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी से शहर में होने वाली एक बड़ी गैंगवार की साजिश को नाकाम हो गई। दोनों आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुए थे और प्रतिद्वंद्वी गुटों से बदला लेने की फिराक में थे।
No Comments: