header advertisement

प्रदूषण की मार: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप तीन लागू, एजेंसियों को सख्ती के निर्देश

दिल्ली का एक्यूआई बढ़कर शनिवार सुबह 401 पहुंच गया। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए सीएक्यूएम ने पूरे एनसीआर में ग्रैप चरण तीन लागू किया गया है। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 12 दिसंबर को शाम चार बजे 349 दर्ज किया गया था, जो रात के दौरान तेजी से बढ़ा और शनिवार सुबह 10 बजे 401 तक पहुंच गया। हवा की धीमी गति, स्थिर वायुमंडलीय स्थिति और प्रतिकूल मौसमीय कारकों के कारण प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पूरे एनसीआर में जीआरएपी का चरण तीन लागू किया गया है।

वायु गुणवत्ता के मौजूदा रुझान को देखते हुए और क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के उद्देश्य से, सीएक्यूएम की जीआरएपी उप समिति ने आज पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण तीन के तहत निर्धारित सभी उपाय लागू करने का निर्णय लिया है। यह गंभीर वायु गुणवत्ता की श्रेणी (दिल्ली AQI 401 से 450 के बीच) के अंतर्गत आता है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यह एनसीआर में पहले से लागू चरण एक और चरण दो के उपायों के अतिरिक्त होगा।

इसके अलावा, एनसीआर के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और अन्य संबंधित एजेंसियों को क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए निवारक उपायों को और सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

वायु गुणवत्ता में ग्रैप का स्तर
दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर (एक्यूआई 401-450) के बीच दर्ज किया गया, जिसके बाद पूरे एनसीआर में स्टेज तीन लागू हो गया।

  • स्टेज 1: खराब (एक्यूआई 201-300)
  • स्टेज 2: बहुत खराब (एक्यूआई 301-400)
  • स्टेज 3: गंभीर (एक्यूआई 401-450)
  • स्टेज 4: गंभीर प्लस (एक्यूआई 450 से ऊपर)
  • स्टेज 3 हटने के साथ ही सख्त उपायों में ढील दी गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics