Radhika Yadav Murder: म्यूजिक वीडियो से गुस्सा थे पिता? राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स गायब; पहेली बने ये सवाल
गुरुग्राम में एक पिता ने अपनी बेटी टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज होकर पिता ने हत्या की। लेकिन अब इस मामले में कई नए खुलासे हुए हैं। कई सवाल उठ रहे है, जो पहेली बने हुए हैं।
हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राधिका के पिता सोशल मीडिया पर अपलोड राधिका के एक म्यूजिक वीडियो से बहुत नाराज थे। पिता दीपक यादव ने राधिका से कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दे, लेकिन राधिका ने मना कर दिया। जिस वजह से गुस्साए पिता ने उसकी हत्या कर दी। वहीं, दावा किया जा रहा है कि राधिका के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर दिया गया है। यह किसने किया इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है।
क्या म्यूजिक वीडियो है राधिका की हत्या की वजह?
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि, एक कलाकार जिसका नाम ‘इनाम’ है, उसका राधिका के साथ ‘कारवां’ नाम का म्यूजिक वीडियो सामने आया है। जो यूट्यूब पर करीब एक साल पहले अपलोड किया गया था। इस गाने को जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था। ऐसा कहा जा रहा है कि इस गाने के कई दृश्यों में राधिका और इनाम एक साथ दिखाई दे रहे हैं। राधिका के पिता को यह म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था। पिता ने राधिका से इस वीडियो को उसके इंस्टाग्राम से हटाने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पिता और पुत्री के बीच विवाद हुआ। हालांकि, अमर उजाला ऐसे किसी म्यूजिक वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
No Comments: