Traffic Jam: दिल्ली-NCR में दिवाली की रौनक के बीच एनएच-24 पर भारी जाम, गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिवाली और धनतेरस के चलते दिल्ली के बाजारों और मॉल्स में पहुंचने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है। साथ ही, एनएच-24 पर चल रहे मरम्मत कार्य और कुछ अस्थायी डायवर्जन भी जाम की स्थिति को और गंभीर बना रहे हैं।
दिवाली सीजन में खरीदारी और यात्राओं की चहल-पहल के बीच दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (NH-24) पर गाजीपुर बॉर्डर के पास रविवार को दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक रेंग-रेंग कर आगे बढ़ता दिखा।
No Comments: