header advertisement

Janmashtami: दिल्ली-NCR में जन्माष्टमी की धूम, सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़, इस्कॉन में उमड़े श्रद्धालु

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजाए गए हैं।

देशभर में शनिवार यानी आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजाए गए हैं। भक्तों की भीड़ मंदिरों में देखी जा रही है। नोएडा सेक्टर 32 स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

भगवान कृष्ण के भक्त कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में एकत्रित हुए।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शन का समय बदला
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मथुरा के ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के दर्शन के समय में परिवर्तन किया गया है। पुष्टिमार्ग संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी डॉक्टर वागिश कुमार महाराज, नरेश की आज्ञा अनुसार दर्शन के समय में निम्न परिवर्तन किया गया है। 15 अगस्त को सभी दर्शन यथावत अपने समय पर खुलेंगे। 16 अगस्त को प्रात:काल 6 बजे से 6:15 तक ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक के दर्शन 6:30 से और शृंगार के दर्शन लगभग 8:30 पर होंगे।

इसके बाद ग्वाल व राजभोग के दर्शन होंगे। सांयकाल उध्यापन के दर्शन 7:30 बजे होंगे। इसके बाद भोग संध्या आरती के दर्शन होंगे और 10:00 बजे जागरण की झांकी होगी और उसके पश्चात 11:45 पर ठाकुर के जन्म के दर्शन होंगे और 17 तारीख को प्रातःकाल 10:00 बजे मंदिर प्रांगण में भव्य नंद महोत्सव का आयोजन होगा। नंद महोत्सव के बाद दर्शन सभी के लिए खुलेंगे, जिनका कोई समय निर्धारित नहीं है, लेकिन शयन के दर्शन शाम 4:30 से 5:00 तक होंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दर्शन के लिए इस भीड़ में न लेकर आएं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics