IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की है। ऐसे में जो छात्र इग्नू के विभिन्न यूजी, पीजी, पीएचडी और foreign IOP प्रोग्राम्स में डिस्टेंस या ऑनलाइन लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अब तुरंत आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन करना चाहिए।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसलिए विलंब न करते हुए अब ही आवेदन करना जरूरी है।साथ ही, जो छात्र अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं और अभी तक फॉर्म भर नहीं पाए हैं, वे भी इसी तिथि तक ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। IGNOU के ओपन और डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम्स के तहत छात्र अपनी पढ़ाई घर बैठे जारी रख सकते हैं और ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं।
No Comments: