header advertisement

जय राम योग केंद्र का 10वां सालगिरह समारोह: अद्भुत और अविस्मरणीय

5 अगस्त 2024 को जय राम योग केंद्र ने अपने 10 साल बेमिसाल होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के उत्तमनगर के सुकून बैंकेट हॉल में एक अद्भुत और अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जय राम योग दिल्ली का एक प्रसिद्ध योग केंद्र है, जिसने पिछले दस सालों में योग के क्षेत्र में क्रांति लाई है। यह केंद्र 100% गारंटी के साथ 7 दिन से लेकर 3 महीने के भीतर किसी भी बीमारी को योगिक साइंस द्वारा जड़ से खत्म करने का दावा करता है। इसके अलावा, मात्र 45 दिन में XXXL से मीडियम या स्मॉल साइज में लाने का काम किया जाता है।

कार्यक्रम में 7 साल से लेकर 60 साल के योग साधकों ने योग की ऐसी-ऐसी कलाओं का प्रदर्शन किया कि हर एक दर्शक आश्चर्यचकित रह गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें उत्तराखंड से आए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य श्री सुनील शास्त्री, मोरारजी देसाई योग संसाधन आयुष मंत्रालय में योग शिक्षक श्री ललित मदान, अर्चना त्यागी, और हरियाणा विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन ने भाग लिया। साथ ही, जय राम योग केंद्र के संस्थापक मनमोहन योगी, उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी सिंह, और उनकी माता जी ने दीप प्रज्वलन किया।
शाईना द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया ।

इसके बाद जय राम योग की साधिका ईशा कथूरिया ने “योग के योगी” शीर्षक से एक शानदार कविता प्रस्तुत की, जिसमें योगी जी और जय राम योग की यात्रा का वर्णन किया गया। यह कविता सुनकर दर्शकों की आँखों में आंसू आ गए।

मनमोहन योगी जी, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु हैं और जय राम योग के संस्थापक हैं, ने भव्य एंट्री की, जिसे देखकर दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। लोगो का कहना है कि योग के माध्यम से सबकी जिंदगी बदल गई हैं और नया जीवन भी मिला है। और ये अब सिर्फ़ योगी sir के कारण संभव हो पाया है।

हर साल 45 दिन का वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन कराया जाता है। इस साल के वेट लॉस सीजन-3 की विनर किड्जी स्कूल की प्रिंसिपल संजना दत्ता रही, दूसरे स्थान पर मेघा मोंगा व अनिल डागर और तीसरे स्थान पर नेहा शाह और गगन अग्रवाल रहे।

कार्यक्रम को और भी खास बनाने के लिए बाल उत्सव रामलीला समिति की अध्यक्ष प्रीतिमा खंडेलवाल और महावीर इन्क्लेव की पूर्व निगम पार्षद सुदेशवती ने अपनी प्रस्तुति दर्ज करवाई जिसने इस कार्यक्रम चार चाँद लगाने का काम किया । साथ ही कार्यक्रम के प्रायोजक वुड्स और किड्जी रहे

मनमोहन योगी जी का कहना है कि उनका संकल्प कभी कोई विकल्प नहीं होता। जय राम योग केंद्र अब जल्द ही जय राम योग इंस्टिट्यूट बनने जा रहा है, जहां नए तरीके से योग शिक्षकों को तैयार किया जाएगा और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जय राम योग का हर एक योग शिक्षक योग के क्षेत्र में एक नया इतिहास बनाएगा, जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।

For More Details Contact:-  https://youtube.com/@jairamyoga?si=nh5L3DVS3WGIA8cu 

Tags:

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics