header advertisement

Delhi : वाणिज्य भवन के निदेशक के घर से लाखों के आभूषण और नकदी चोरी, सब गए थे छुट्टी मनाने

घटना के समय निदेशक अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने इटली गए थे। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट के पास भारती नगर निवासी वाणिज्य भवन के निदेशक के घर घर से चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी कर लिए। घटना के समय निदेशक अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने इटली गए थे। नई दिल्ली जिले की तुगलक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईआरएस अधिकारी देवेश गुप्ता वाणिज्य मंत्रालय के अधीन वाणिज्य भवन के निदेशक के पद पर तैनात हैं।

वह खान मार्केट के पास स्थित भारती नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने तुगलक रोड थाना पुलिस को शिकायत दी है कि गर्मियों की छुट्टियों में 13 जून को वह मैड्रिड, स्पेन व इटली गए थे। 29 को भारत आने के दौरान अबू धाबी हवाई अड्डे पर जब पहुंचे तब उनकी घरेलू सहायिका का उनके पास फोन आया। उसने चोरी की जानकारी दी।

गार्ड की सहायता से घर में घुसकर देखने के बाद घरेलू सहायिका ने निदेशक को फोन पर बताया कि तिजोरी टूटी हुई है और अलमारियां खुली हैंं। गार्ड मनीष कुमार ने 112 पर पीसीआर का पुलिस को सूचना दी। देवेश गुप्ता रात 9.30 बजे घर पहुंचे। उन्होंने इसकी शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस को दी। 

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics