जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी लेफ्ट पैनल गठबंधन के चक्रव्यूह को भेद नहीं सकी। पिछले चुनाव में लेफ्ट पैनल गठबंधन में दरार होने के चलते एबीवीपी को फायदा पहुंचा। एबीवीपी ने एक दशक बाद संयुक्त सचिव के पद पर जीत दर्ज की थी। इस बार लेफ्ट पैनल ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, जिसके चलते एबीवीपी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।
लेफ्ट पैनल ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स और एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) ने गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ा था। पिछले चुनाव में एसएफआई गठबंधन में शामिल नहीं था। इस कारण लेफ्ट पैनल को सेंट्रल पैनल में संयुक्त सचिव की सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।
आइसा, एसएफआई और डीएसएफ ने संयुक्त तौर पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए आइसा से अदिती मिश्रा, एसएफआई से उपाध्यक्ष पद के लिए गोपिका बाबू, डीएसएफ से महासचिव के पद पर सुनील यादव, आइसा से संयुक्त सचिव के पद पर दानिश अली को उम्मीदवार बनाया गया था।
No Comments: