पीएम साहब… आप भी तो कुछ कीजिए?: पहले खुद विदेशी जहाज और अमेरिकी कंपनियां छोड़ो, केजरीवाल का मोदी पर तंज
Arvind Kejriwal News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर स्वदेशी अपील पर तीखा प्रहार किया। केजरीवाल ने कहा कि जनता से स्वदेशी अपनाने की बात करने से पहले खुद विदेशी जहाज, सामान और अमेरिकी कंपनियां छोड़ें, साथ ही ट्रंप के अपमान पर सख्त कदम उठाएं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे।
एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि आप खुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए? जिस विदेशी जहाज से रोज घूमते हैं। उसे छोड़ दीजिए। सारा दिन जितने विदेशी समान इस्तेमाल करते हैं। उन्हें छोड़ दीजिए।
आगे कहा कि आप भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद कर दीजिए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रोज भारत और भारतीयों का अपमान करते हैं। आप भी तो कुछ कीजिए? लोग अपने प्रधान मंत्री से एक्शन की उम्मीद रखते हैं। प्रवचन की नहीं।
No Comments: